हजरत जमालु दीन कमालू दीन शाह दरगाह चिड़ावा के उर्स मुबारक
हजरत जमालु दीन कमालू दीन शाह दरगाह चिड़ावा के उर्स मुबारक

चिड़ावा : शहर के पुरानी बस्ती स्थिति दरगाह हजरत जमालु दीन कमालू दीन शाह मैं 21 फरवरी को झंडे की रश्म तथा गुस्ल अदायगी के साथ 2 दिन के उर्स मुबारक की सुरुआत हुई। इस मौके पर गद्दीनशिन खादीम मुंशी मोहम्मद खान, अशोक रंगरेज, मोलाना मोहम्मद अली इमाम रिजवी, मौलाना दिलशाद, फरीद खान, सीता माई, वजीर भाई, लियाकत, राजू मनियार, चिराग मनियार, मोलाना कमर, रज्जाक, इमरान ख़ान, साजिद मणियार, आरिफ, लतीफ, शहजाद भाई, सोकिनखान, महमूद, इब्राहिम, बिलाल आदि लोग शमील हुए दरगाह कि और से उर्स प्रबंधक फरीद इस्माइल खान खान ने बताया की 22 फरवरी को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक सीता माई की तरफ से लंगर तथा शाम 5:00 फातिहा खानी होगी तथा ईशा की नमाज के बाद कुल के छिटे लगाए जाएंगे जायरीन दरगाह पर चादर व फुल पेश कर ज़ियारत करेंगे शाम से महफिल ए कव्वाली की शुरुआत होगी।