[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर नगर परिषद का एक अरब का बजट पास:सीसी रोड के लिए 10 करोड़, परिषद के भवन पर खर्च होंगे 2 करोड़ रुपए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर नगर परिषद का एक अरब का बजट पास:सीसी रोड के लिए 10 करोड़, परिषद के भवन पर खर्च होंगे 2 करोड़ रुपए

फतेहपुर नगर परिषद का एक अरब का बजट पास:सीसी रोड के लिए 10 करोड़, परिषद के भवन पर खर्च होंगे 2 करोड़ रुपए

फतेहपुर : फतेहपुर नगरपरिषद की शुक्रवार को आयोजित बजट बैठक में एक अरब 8 करोड़ 83 लाख 77 हजार रुपये का बजट पारित किया गया। सभापति मुश्ताक नजमी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधायक हाकम अली सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। नगर आयुक्त अनिता खीचड़ ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट का विवरण प्रस्तुत किया। इसमें कार्यालय भवन के लिए 2 करोड़, सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख, रैन बसेरा के लिए 25 लाख और सीसीटीवी कैमरों के लिए 25 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

शहरी सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़, सीसी सड़कों के लिए 10 करोड़, डामर सड़कों के लिए 2 करोड़, नाली क्रॉस के लिए 3 करोड़, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के लिए 1 करोड़ और हाउस कनेक्शन के लिए 5 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बैठक में सदस्यों ने आयुक्त अनिता खीचड़ के एक माह के कार्यकाल में सफाई व्यवस्था में हुए सुधार की सराहना की। पार्षद भुवनेश भोजक ने मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालयों की कमी का मुद्दा उठाया। विधायक ने इस समस्या के समाधान के लिए सुलभ शौचालय बनवाने का प्रस्ताव रखा और इसके लिए आवश्यक बजट देने की घोषणा की।

पार्षद मुजस्सिम गौरी, अल्ताफ कुरैशी और इस्माइल खान ने स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर चिंता जताई, जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। जिस पर आयुक्त ने कहा कि नये टेंडर जारी किये जा रहें है। दो माह में सभी स्ट्रीट लाईट सुचारू रूप से काम करने लगेगी। पार्षद दिनेश बियालां ने कस्बे में बिना इजाजत और नियमों के विरूद्ध बन रहें कामर्सियल कौम्पलेक्स निर्माण का मुद्दा उठाया तो आयुक्त ने कहा कि वे तो इनके खिलाफ कार्यवाही कर देगी, परन्तु सदस्य ही इन गैर कानूनी रूप से बन रहें निर्माण कार्य के समर्थन में सिफारिश करगें।

सदस्यों द्वारा आयुक्त को अपना समर्थन देने की बात कहने पर उन्होंने सभी का विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पार्षदा समीरा सैयद ने कहा कि कस्बे में सफाई और स्ट्रीट लाईट की हालात बेहद दयनीय है। पार्षद भुवनेश भोजक, सचिन सैनी, राजू देवी, रिंकू नौवाल, ज्योति कटारिया सहित अन्य सदस्यों ने वार्डो में सडके बनने और सीवरेज कार्य अधूरा होने, हाऊस कनेक्शन नहीं होंने पर नाराजगी जाहिर की। पार्षद दिनेश बियालां ने गत दिनों उनके वार्ड में सांड के मारने से एक बर्जुग की मौत का मुद्दा उठाया और समस्या के समाधान की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने सभापति पर राजनीतिक द्वेषता रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके वार्ड में गत चार साल से एक क्रॉसिंग तक नहीं बनाया गया। विधायक हाकम अली ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के वार्ड में तुरंत विकास कार्य करवायें जाएं।

Related Articles