[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महपालवास हत्याकांड में फरार आरोपी प्रदीप पहलवान व दीपू चौराड़ी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

महपालवास हत्याकांड में फरार आरोपी प्रदीप पहलवान व दीपू चौराड़ी गिरफ्तार

महपालवास हत्याकांड में फरार आरोपी प्रदीप पहलवान व दीपू चौराड़ी गिरफ्तार

सूरजगढ़ : महपालवास में छह माह पूर्व हुए अमित हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो और आरोपी दीपेंद्र उर्फ दीपू चौराड़ी व प्रदीप उर्फ प्रदीप पहलवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रिमांड पर चल रहे आरोपी प्रीतम उर्फ प्रिंस यादव से वारदात में काम ली गई पिस्टल बरामद की है।

दरअसल गत वर्ष 6 अगस्त को महपालवास के अमित उर्फ अंकित की उसके साले कुशलपुरा निवासी रिंकू व उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अमित के पिता मूंगाराम जाट ने अपनी पुत्रवधू के सगे भाई कुशलपुरा निवासी रिंकू सहित कुशलपुरा के प्रीतम अहीर, अशोक पहलवान, दौलत, पूजा, चांदूसिंहपुरा के विकास जांगिड़, दीपू चौराड़ी, पंकज पापड़ों, चीमा का बास के दीक्षित आदि के खिलाफ अमित की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस

मामले में पुलिस सात आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी हैं। चिड़ावा के पेड़ा व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग करने के मामले में पकड़े गए चौराड़ी के दीपेंद्र उर्फ दीपू चौराड़ी व सुलताना अहिरान के प्रदीप उर्फ प्रदीप पहलवान को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।

इसी मामले में रिमांड पर चल रहे कुशलपुरा निवासी प्रीतम उर्फ प्रिंस के कब्जे से वारदात में काम ली गई पिस्टल बरामद की गई। पुलिस ने उसे रिमांड अवधि पूरी होने पर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles