[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रुद्र सेना द्वारा गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने हेतु जिला कलेक्टर साब को दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झालावाड़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रुद्र सेना द्वारा गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने हेतु जिला कलेक्टर साब को दिया ज्ञापन

रुद्र सेना द्वारा गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने हेतु जिला कलेक्टर साब को दिया ज्ञापन

झालरापाटन : रुद्र सेना वह बजरंग दल द्वारा गोचर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण हटाने हेतु जिला कलेक्टर साब को ज्ञापन सौंपा ओर जिला कलेक्टर साब को कहा कि हमारे जिले में गोचर भूमि पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है और प्रशाशन द्वारा कोई करवाई नहीं की जा रही है जिला कलेक्टर साब ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही करवाई कि जाएगी और जिसने गोचर भूमि पर कब्जा कर रखा है उस पर भी करवाई कि जाएगी साथ ही अनील पाठौंदिया द्वारा गो माता पर हो रहे अत्याचार पर की बात रखी गई और जय गो माता के नारे लगाए जय श्री राम, ओर हर हर महादेव, रुद्र सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। रुद्र सेना नारी शक्ति जिला संयोजक शिवानी शर्मा, झालावाड़ नगर मंत्री ज्योति भील, युवा शक्ति से झालरापाटन नगर मीडिया प्रभारी सुरेश प्रजापति, बजरंग दल के अध्यक्ष सचिन पीयूष वर्मा, उदय कश्यप, कौशल सुमन, अविनाश, पीयूष कश्यप, अविनाश, दियुश, अरुण , गिरिराज, रवि,ललित,नकुल, प्रियांशु, पीयूष, नितेश, शिवम, अमित, लखन रिंकू, मुकेश, प्रदीप, अजय, अरविंद, आदी कार्यकरता मौजूद रहे। नायगांव,बड़बड़, गोविंदपुरा, रीछवा में अधिक अतिक्रमण करी का विरोध किया गया। यह कार्य रुद्र सेना राष्ट्रिय सचिव लक्ष्मण सिंह के तत्वधान में हुआ। जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी अनिल पाठोंदिया द्वारा दी गई


 

Related Articles