सड़क दुर्घटना में घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा
सड़क दुर्घटना में घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने बुधवार को एक सड़की दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों को मानवता का परिचय देते हुए नवलगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया। प्रधान सुंडा ने बताया कि वे मांडासी में किसी कार्यक्रम से नवलगढ़ पंचायत समिति परिसर लौट रहे थे, तभी ज्योति होटल के पास एक बाइक आश्रित पशु से टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार चिरंजीवलाल (पुत्र नथमल, निवासी बाय) और रफीक खान (पुत्र इस्माइल, निवासी डूंडलोद) घायल हो गए।
प्रधान सुंडा ने अपनी गाड़ी से दोनों घायलों को नवलगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज कराया गया। उन्होंने घायल व्यक्तियों के परिवारजनों को भी सूचना दी। इस दौरान नवलगढ़ प्रधान ने कहा, “मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। हमें सभी को मानव धर्म निभाना चाहिए और वीडियो बनाने की बजाय घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए।” प्रधान सुंडा की इस नेक कार्य से समाज में मानवता की भावना का एक बेहतरीन उदाहरण सामने आया है।