[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 का दूसरा दिन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 का दूसरा दिन

एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 का दूसरा दिन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविंद्र पारीक 

नवलगढ़ : ज्योति बाल विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय मौहल्ला खटीकान नवलगढ़ में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री धर्मेंद्रजी गढ़वाल व अध्यक्षता संस्था निर्देशक नरोत्तम लाल चौहान ने की। व विशिष्ट अतिथि राहुलजी मेघवाल रहे। आज के कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा बेग पैकिंग छात्रा वर्ग मे साहीनाबानो विजेता व उपविजेता मीनाक्षी बागड़ी रही। छात्र वर्ग में सुमेर सैनी विजेता व अरमान उपविजेता रहे। कलेक्ट द बॉल एंड रन में छात्रा वर्ग में शबनम बानो व विनीता की टीम विजेता रही। और छात्रा वर्ग में हिमांशी सैनी व छात्र वर्ग में विजय उपविजेता रहे।

पिरामिड निर्माण में छात्रा वर्ग मे मीनाक्षी बागडी विजेता व नैना चावला उपविजेता रही। व छात्र वर्ग में विजय चावला व उपविजेता सुमित चावला रहे। होल्ड द बॉल एंड रन में विजेता छात्र वर्ग में पायल व पूनम की टीम रही उपविजेता साक्षी व शिवानी की टीम रही। चम्मच दौड़ में वन्दना विजेता रही व रिया गढवाल उपविजेता रहे। रन ब्लो द कप रन में विजेता साक्षी व पूनम रही। व छात्र वर्ग में प्रीतम व जितेंद्र की टीम विजेता रही। व सुमेर की टीम उप विजेता रही। जलेबी दौड़ आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई। विजेता व उपविजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। संस्था निदेशक नरोत्तम चौहान ने बताया कि मेहनत लगन से हर क्षेत्र में आगे बढ़ते रहे ,और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। खेलकूद के माध्यम से शारीरिक बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।

बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। मुख्य अतिथि श्रीमान् धर्मेंद्रजी गढ़वाल ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम की सराहना की। बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक फिजिकल एक्टिविटीज में बच्चों ने भाग लिया। अंत में संस्था निदेशक नरोत्तम चौहान ने सभी आभार जताया सभी को शुभकामनाएं दी,सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में राहुल चौहान, व्यवस्थापिका सुनीता चौहान उजाला चौहान, सुमेर कुमावत, रविंद्र कुमार सैनी, ईंदू शर्मा, अनीता शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles