[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

व्याख्याता ने पिता की पुण्यतिथि पर ज्ञान संकल्प पोर्टल पर दिया सहयोग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

व्याख्याता ने पिता की पुण्यतिथि पर ज्ञान संकल्प पोर्टल पर दिया सहयोग

व्याख्याता ने पिता की पुण्यतिथि पर ज्ञान संकल्प पोर्टल पर दिया सहयोग

खिरोड़ : टोंक छिलरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भौतिक विज्ञान विषय के व्याख्याता संदीप कुमार ने अपने पिता स्वर्गीय केदारमल कुमावत की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से विद्यालय विकास के लिए 11000 रुपए का सहयोग दिया। संस्था प्रधान संजू नेहरा की प्रेरणा से व्याख्याता संदीप कुमार ने यह सहायता दी है। संजू नेहरा ने बताया कि संदीप कुमार के पिता एक शिक्षक होने के साथ साथ समाज सेवा से भी जुड़े हुए थे। उन्हीं के नक्शे कदम पर उनके पुत्र आज चल रहे हैं। ये आज तक विद्यालय विकास एवं छात्रों के प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख से ज्यादा रुपयों का सहयोग कर चुके है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं छात्रों द्वारा स्वर्गीय केदारमल कुमावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। व्याख्याता मोनिका, संदीप कुमार, अर्पणा सैनी, वरिष्ठ अध्यापक अंजू स्वामी, महावीरप्रसाद सैनी, रामलखन सैनी, लक्ष्मणराम, अमन कुमार, कुलदीप सिंह शारीरिक शिक्षक, कंप्यूटर अनुदेशक मनोज कुलदीप, कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार, पंचायत सहायक शर्मिला, सुमन शर्मा सहित विद्यालय के छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles