[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानी में करियर मेला आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानी में करियर मेला आयोजन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानी में करियर मेला आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा 

सीकर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानी में कैरियर मेला समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। मेले में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अनुपमा सक्सेना प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय खंडेला , अमर सिंह कविया, विकास अधिकारी LIC सीकर, बनवारी लाल भामू डायरेक्टर सन राइज शिक्षण संस्थान नेछवा एवं डॉ शबनम भारतीय प्रधाना द्यापिका शिक्षाविद् समाज सुधारक फतेहपुर उपस्थित रहें। उपस्थित वक्ताओं ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के कैरियर संबंधी जानकारी देते हुए उन्हें विभिन्न प्रकार के रोजगार में जाते समय कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है , कौन से डिप्लोमा, डिग्री लेनी पड़ती है वो कहां , कैसे की जा सकती है और सरकार द्वारा इस संबंध में क्या कैसे सहायता दी जा रही है आदि के बारे में बताया।

डॉ अनुपमा सक्सेना ने विद्यार्थियों को कार्य कोई भी हो पैशन से करने का आह्वान किया। अमर सिंह कविया ने छोटी-छोटी रोचक कहानियां सुनाते हुए बच्चों के विषय से जोड़ने का प्रयास किया । डॉ शबनम भारतीय ने इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को केरियर का अर्थ बताते हुए कहा कि करियर और शिक्षा को सिर्फ नौकरी का पर्याय न समझे बल्कि समाज में दिखाई देने वाले विभिन्न प्रकार के व्यवसाय, धंधे, रोजगार आदि भी कैरियर का ही एक हिस्सा है। उन्होंने बच्चों को सुरक्षित स्पर्श की भी जानकारी देते हुए पुस्तकालय हेतु 20 पुस्तक का एक सेट भी भेंट किया।

इस मौके पर बच्चों ने भी विभिन्न प्रकार के कैरियर संबंधी टी एल एम , चार्ट आदि बनाकर कैरियर के विकल्पों को समझाने का सफल प्रयास किया। श्रेष्ठ कार्य और योगदान देने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय एवं डॉ शबनम भारतीय द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, धोद सीताराम खारिया एवं गार्गी शर्मा सहायक निदेशक जिला संरक्षण तथा बाल अधिकारिता विभाग विभाग , अंजू व्याख्याता डाइट ने भी संबलन प्रदान किया। कार्यक्रम में भागीरथ सिंह

तेतरवाल, अर्जुन बाजिया, नाथूराम बाजिया, प्रधानाचार्य नमिता साबू एवम विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। विद्यालय प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का हार्दिक स्वागत सम्मान करते हुए हार्दिक आभार धन्यवाद व्यक्त किया।

Related Articles