विश्वकर्मा जयंती समारोह पूर्वक मनाई गईं
विश्वकर्मा जयंती समारोह पूर्वक मनाई गईं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : स्थानीय कारुंडिया रोड स्थित विश्वकर्मा मन्दिर मे सोमवार को भगवान विश्कर्मा जयंती समारोह पूर्वक मनाई गईं। इस दौरान मन्दिर के महंत सुशील कुमार शर्मा के सानिध्य मे सुंगधित फूलो से और नये वस्त्र पहनाकर भगवान विश्वकर्मा का श्रंगार किया गया व विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना की गईं समारोह के दौरान जांगिड़ समाज के लोगो ने भगवान विश्वकर्मा जी के आदर्शो पर चलकर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा और राजनीती के प्रति जाग्रति लाने का आह्वान किया समारोह मे राष्ट्रीय मंगलम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जांगिड़ विधाधर शर्मा बनवारी l जांगिड़ विक्रम जांगिड़ हरिकिशन जांगिड़ यश जांगिड़ नवल किशोर जांगिड़ धर्मेंद्र जांगिड़ रवि जांगिड़ दिनेश जांगिड़ विनोद जांगिड़ बजरंग लाल जांगिड़ कुहाडू दयानन्द जांगिड़ प्रदीप जांगिड़ मोती लाल जांगिड़ महिपाल जांगिड़ निरंजन लाल जांगिड़ अनिल जांगिड़ सुरेश कुमार सहित जांगिड़ समाज के सेंकड़ो की संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित थे