पूछताछ के दौरान पुलिस से उलझे दो युवक:शांतिभंग में गिरफ्तार, पुलिस को देखकर किया था छुपने का प्रयास
पूछताछ के दौरान पुलिस से उलझे दो युवक:शांतिभंग में गिरफ्तार, पुलिस को देखकर किया था छुपने का प्रयास

चूरू : चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान लाल घंटाघर के पास पुलिस गाड़ी को देखकर दो युवकों ने छिपने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों युवक पुलिस से उलझ गए और झगड़ा करने पर उतारू हो गए।
कोतवाली थाना के एएसआई सुरेश कुमार के अनुसार, दोनों युवकों ने पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दिया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान रतनगढ़ वार्ड 28 निवासी उज्जवल स्वामी और रतनगढ़ निवासी 22 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
एएसआई ने बताया कि क्षेत्र में रात के समय चोरी और नकबजनी की घटनाएं हो रही हैं। युवकों का व्यवहार संदिग्ध था और उनके किसी संज्ञेय अपराध की योजना में शामिल होने की आशंका के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।