[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सात दिन से पेयजल आपूर्ति बंद:खेतड़ी के सेफरागुवार में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, जलदाय विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सात दिन से पेयजल आपूर्ति बंद:खेतड़ी के सेफरागुवार में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, जलदाय विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया

सात दिन से पेयजल आपूर्ति बंद:खेतड़ी के सेफरागुवार में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, जलदाय विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड स्थित सेफरागुवार में पिछले सात दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर जलदाय विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

ग्रामीणों ने कहा-कुम्भाराम पेयजल योजना के तहत गांव में जलापूर्ति की जाती है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ी है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग महंगे दामों पर टैंकर मंगवाकर अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं, जबकि गरीब परिवारों को दो-तीन किलोमीटर दूर से पैदल चलकर पानी लाना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि समस्या के समाधान के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पूर्व में भी विरोध प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

प्रदर्शन में राजकुमार खन्ना, आशु गुर्जर, मक्खनलाल कुमावत, महेश शर्मा, लालसिंह, विजय शर्मा, इमरान कुरैशी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

Related Articles