टिंबर शोरूम में चोरी, ताले तोड़कर नकदी व सामान उठाकर ले गए
शोरूम व दुकान में चोरी, ताले तोड़कर घुसे चोर

झुंझुनूं : शहर में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार की देर रात चोरों ने एक बार फिर शहर की सबसे व्ययस्तम रोड नंबर एक पर हार्डवेयर शोरूम व एक दुकान में वारदात को अंजाम दिया। चोर दोनों जगह से ताले तोड़कर 17 हजार रुपए चुरा ले गए।
तीन दिन पहले कलेक्टर आवास के नजदीक जिओ मार्ट में हुई 60 लाख रुपए के मोबाइलों की चोरी की वारदात का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई, उससे पहले ही चोरों ने फिर से शहर में वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ने के बाद पुलिस की गश्त भी सवालों के घेरे में हैं। शोरूम व दुकान में चोरी की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
शनिवार रात को शहर के स्टेशन रोड पर एक टिंबर शोरूम में नकदी व सामान चोरी हो गया। वहीं एक इलेक्ट्रिक शॉप ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। कोतवाली थानाधिकारी नारायणसिंह ने बताया कि स्टेशन रोड पर पवन कुमार हितेश कुमार केजड़ीवाल का टिंबर शोरूम है। जहां शनिवार रात को ताले तोड़कर करीब सात हजार रुपए नकद व कुछ सामान चोरी कर लिया गया। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवक चेहरे पर मास्क लगाए हुए चोरी करते नजर आ रहे हैं। वहीं पास में ही इलेक्ट्रिक की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया और एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए।
बिहार और दिल्ली में चोरों की तलाश में दबिश
शहर में पीरूसिंह सर्किल पर इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान पर हुई लाखों की चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश अभी जारी है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में लगादार दबिश दे रही हैं। पुलिस की एक टीम बिहार के चंपारण जिले में और दूसरी दिल्ली में छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।