दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर मनाई खुशियां:कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटी
दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर मनाई खुशियां:कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटी

उदयपुरवाटी : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल छा गया। पुरानी सब्जी मंडी में भाजपा नेता यतेंद्र सैनी के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
चुनाव परिणामों के रुझान में भाजपा प्रत्याशियों की बढ़त के साथ ही कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता गया। भाजपा नेता यतेंद्र सैनी ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 27 वर्षों के बाद दिल्ली में पार्टी की सत्ता में वापसी हुई है।
कार्यक्रम में पार्षद दिनेश सैनी, उमेश कुमावत, राजेंद्र चावरिया, द्वारका प्रसाद असवाल, दौलत चावरिया, पूर्व पार्षद भंवरलाल सिंगोदिया, नितेश सैनी, शंभू सैनी समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।