दिल्ली की जीत पर भाजपा-कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया:आतिशबाजी की, मिठाई बांटी; जिलाध्यक्ष बोले-झूठ के सामने सच्चाई की जीत
दिल्ली की जीत पर भाजपा-कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया:आतिशबाजी की, मिठाई बांटी; जिलाध्यक्ष बोले-झूठ के सामने सच्चाई की जीत

झुंझुनूं : दिल्ली में भाजपा की जीत पर झुंझुनूं में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। शहर के गांधी चौक में जमकर आतिशबाजी की गई। मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने कहा-ये झूठ के सामने सच्चाई की जीत है। विपक्ष ने झूठे वादों और प्रलोभनों के सहारे सत्ता में आने की कोशिश की लेकिन जनता ने उसे करारा जवाब दिया।
उन्होंने कहा- यह जीत न केवल भाजपा की नीतियों की जीत है, बल्कि आमजन का विश्वास भी दर्शाती है। जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने कहा- दिल्ली की जनता ने मुफ्त के लुभावने वादों के सामने राज्य के विकास को चुना है। पिछले 15 साल से विकास में पिछड़ रहे दिल्ली प्रदेश में अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे। जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा-यह आम आदमी पार्टी की हार नहीं, दिल्ली में पनप रही आपदा की हार है। जनता ने विकास को अपनाया है।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश खाजपुरिया, उमाशंकर महमिया, इंद्राज सैनी, नगर मंडल प्रभारी अरुणा सिहाग, महेश बसावतिया, सोशल मीडिया जिला संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ला, महेश जीनगर, राजेंद्र ठठेरा, रामगोपाल महमिया, संजय मोरवाल, पंकज टेलर, मनोहर धूपिया, नगर महामंत्री रवि लांबा, विजेंद्र हटवाल, विजय शंकर जोशी, नगर उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, महेंद्र सोनी, ललित जोशी, ताराचंद सैनी, कोषाध्यक्ष सी ए लोकेश अग्रवाल, विनोद चौहान, सुरेंद्र शर्मा, ज्योति प्रकाश शर्मा, पार्षद विजय कुमार सैनी, कुलदीप पुनिया, लीलाधर पुरोहित, एडवोकेट अनुपम शर्मा, पंकज बावलिया, श्रवण सैनी, कपिल सोनी, जय प्रकाश चौधरी, विनोद चांवरिया, विनोद पेंटर, श्रीराम सैनी अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।