[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में बस स्टैंड पर जमा गंदा पानी:अवैध अतिक्रमण से आवागमन में परेशानी, जल्द समाधान की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में बस स्टैंड पर जमा गंदा पानी:अवैध अतिक्रमण से आवागमन में परेशानी, जल्द समाधान की मांग

उदयपुरवाटी में बस स्टैंड पर जमा गंदा पानी:अवैध अतिक्रमण से आवागमन में परेशानी, जल्द समाधान की मांग

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर छापोली में पुराने बस स्टैंड के पास जमा गंदे पानी और नए बस स्टैंड के पास अवैध अतिक्रमण से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता रोहिताश्व यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

गांव वालों ने बताया-पुराने बस स्टैंड के पास लगातार जमा रहने वाले गंदे पानी से होकर लगभग छह स्कूलों के बच्चों, महिलाओं और अन्य ग्रामीणों को रोजाना गुजरना पड़ता है। इस क्षेत्र में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन ग्राम पंचायत को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इसके अतिरिक्त, नए बस स्टैंड के पास कुछ लोगों ने सड़क की सीमा में अतिक्रमण करने के लिए मिट्टी डाल रखी है, जिससे लोगों के आवागमन में अतिरिक्त बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों ने एसडीओ से जमा गंदे पानी की निकासी और अवैध रूप से डाली गई मिट्टी को हटाने की मांग की है, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।

Related Articles