पेड़ा व्यापारी से 1 करोड़ की रंगदारी मामला:क्षेत्रीय गैंग का सरगना रिंकू सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पेड़ा व्यापारी से 1 करोड़ की रंगदारी मामला:क्षेत्रीय गैंग का सरगना रिंकू सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चिड़ावा : चिड़ावा में लालचंद पेड़ा भंडार पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय गैंग के मुख्य सरगना रिंकू सिंह सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 16 दिसंबर को हुई, जब एक युवक मोटरसाइकिल से दुकान पर आया और दुकान मालिक को एक सफेद कागज दिया। जैसे ही दुकान मालिक कागज उठाने लगा, आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। दुकान मालिक ने झुककर अपनी जान बचाई।
कागज में एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी और धमकी दी गई थी कि अगली बार गोली सीधे दुकान मालिक को निशाना बनाएगी। पत्र पर दीप चौरोड़ी, प्रदीप पहलवान और प्रिंस डिडवाना के नाम के साथ ‘क्षत्रिय गैंग’ लिखा था।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए पहले ही आरोपी दीपू चौराड़ी, प्रदीप पहलवान, प्रिंस राठोड़, अमित राठोड़ उर्फ बन्टी, राहुल उर्फ शाका और अशोक पहलवान उर्फ भिंडा को गिरफ्तार किया जा चुका है। गैंग का मास्टरमाइंड रिंकू सिंह भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।