बुहाना में शादी में गए युवक से मारपीट कर सिर फोड़ा, इलाज के लिए झुंझुनूं रैफर
बुहाना में शादी में गए युवक से मारपीट कर सिर फोड़ा, इलाज के लिए झुंझुनूं रैफर
बुहाना : स्थानीय पुलिस थाना में गंभीर रूप से मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पीडित व्यक्ति का मेडिकल मुआवना कराके प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। जांच एएसआई ऋषिपाल कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार संदीप पुत्र बलबीर जाति स्वामी गांव ईस्माइलपुर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उसका बडा भाई कपिल कुमार मनोहरपुरा गांव में नीरज पुत्र ब्रजभान की शादी में मनोहरपुरा गया था। रात 10 बजे के आस पास अजय कुमार पुत्र नागरमल निवासी ईस्माइलपुर उसके भाई कपिल कुमार को बाहर बुला कर लाया। पीछे से रास्ते में कुन्दन ने धारदार हथियार से उसके भाई के सिर पर वार किया। सिर में चोट लगने से उसका भाई कपिल कुमार बेहोश हो कर गिर गया। अजय कुमार व कुन्दन ने उसके भाई कपिल की जमकर पिटाई की। उसका बायां पैर व बायां हाथ में फैक्चर हो गया। सिर में 6 टांके आए है। मारपीट की सूचना पर वह मौके पर पहुंचा और कपिल को एबुलेंस से बुहाना अस्पताल लेकर आए। प्रारंभिक उपचार के बाद कपिल को झुंझुनूं रैफर कर दिया गया।