जिले की दो महिला एथलीट नेशनल गेम्स में लेंगी भाग
जिले की दो महिला एथलीट नेशनल गेम्स में लेंगी भाग
झुंझुनूं : जिले की दो महिला एथलीट का नेशनल गेम्स के लिए चयन हुआ है। जिले के कुलोद खुर्द की मंजू चौधरी और देवरोड की शुचिका 8 से 13 फरवरी तक देहरादून में होने वाले 38वें नेशनल गेम्स में भाग लेंगी। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि एथलीट मंजू चौधरी का 3000 मीटर स्टेपल चेस तथा शुचिका का 10 किलोमीटर रेस में प्रदेश की टीम में सलेक्शन हुआ है। अब वे नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। कोच सुरेंद्र ने बताया कि दोनों महिला एथलीट स्वर्ण जयंती स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर तैयारी करती हैं और राजस्थान एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। जिसके आधार पर उनका नेशनल एथलेटिक्स के लिए चयन हुआ है।