[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समय का महत्व समझने वाले थे मोहनलाल : कमल कोठारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiचूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

समय का महत्व समझने वाले थे मोहनलाल : कमल कोठारी

समय का महत्व समझने वाले थे मोहनलाल : कमल कोठारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरु : जिला मुख्यालय स्थिति पेंशनर समाज भवन में स्व: मोहन लाल शर्मा, रि. उप निर्देशक कृषि विभाग की तृतीय पुण्य तिथि पर श्रद्धांजली सभा आयोजित हुई। जिसमें मुख्य वक्ता शिक्षाविद कमल कोठारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मोहनलाल शर्मा समय के पाबंद नियम के पक्के ओर नियमित जन सेवा का कार्य करना उनके लिए रोज की बात थी उन्होंने हमेशा हंसमुख रहना ओर सादकी से काम करना उनकी पहचान थी डॉ अशोक शर्मा ,भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने अपने पिताजी मोहन लाल शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बताया कि नर को नारायण मानकर काम करने वाले बालिका शिक्षा के लिए हमेशा जोर दिया और कार्य किया उनकी पुण्य तिथि पर विनम्र श्रद्धांजली।

अध्यक्षता कर रहे पेंशनर समाज भवन अध्यक्ष बिरजू सिंह ने बताया कि मोहन लाल शर्मा ने राजकीय सेवा पूर्ण करने के बाद भी लायंस क्लब, अलायंस क्लब विश्वकर्मा क्लब, मनोरंजन क्लब आदि अनेक संस्थाओं से जुड़कर हमेशा सेवा भाव से कार्य करते थे ।जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष नीरज जांगिड़ ने स्व: मोहन लाल शर्मा के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और कहा कि युवाओं के भी आदर्श व प्रेरणा स्रोत थे।कार्यक्रम के अंत में मोहन लाल शर्मा के पुत्र डॉ अशोक कुमार व भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

इस मौके पर भंवरलाल सवालोदिया, श्यामसुंदर शर्मा, बजरंग लाल जांगिड़, भंवर लाल चोयल ,बुद्धरमल सिल्क, हरिकिशन जांगिड़, उम्मेद कुमार रोलीवाल, कपीश शर्मा, विनोद कालरा, प्रेम प्रकाश खंडेला, विनोद कुमार, राजेंद्र प्रसाद, सरोज कुमार, महेंद्र कुमार, जगदीश प्रसाद, प्रेम कुमार, सोहनलाल, सुनील कुमार जांगिड़, दीपक जांगिड़, सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, विकाश बांठिया, हरि सिंह, लक्ष्मण सिंह, नथमल, रमाकांत त्यागी, शिव कुमार जांगिड़, सत्येंद्र कुमार, मनीष जांगिड़, ज़ाकिर, आदित्य कुमार, घनश्याम शर्मा आदि अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

Related Articles