पबाना में वीर सावरकर नवयुवक मंडल का गठन
पबाना में वीर सावरकर नवयुवक मंडल का गठन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
पबाना : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर ग्राम पबाना के युवाओं द्वारा वीर सावरकर नवयुवक मंडल का गठन किया गया। इस दौरान मंडल के अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश डोटासरा, उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र चाहर और सचिव पद पर विकास मूहाल का चयन सर्व समिति से किया गया।
इस अवसर पर ग्राम के कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें बनवारी लाल बेरिया, राजेंद्र डोटासरा, बिजेंदर डोटासरा, पूर्व वार्ड पंच वीरेंद्र सिंह शेखावत, संजीव मास्टर, श्रीचंद डोटासरा, मधुर डोटासरा, प्रेमपाल डोटासरा, श्रीराम चाहर, प्रकाश चाहर, तेजपाल परिहार, जितेंद्र सिंह छोटू, राम ओला, दिलीप सिंह डोटासरा, सुरेंद्र मूहाल, साबिर, सुभाष टेलर, विकास, नरेंद्र, रिंकू डोटासरा, जितेंद्र डोटासरा सहित अन्य युवा और ग्रामवासी शामिल थे।
नवयुवक मंडल का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखा गया है, और इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाना, सामाजिक कार्यों में नवयुवक मंडल की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना, और ग्राम में फुटबॉल और क्रिकेट जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करना है ।