[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में एडीजे कोर्ट की मांग पूरी होने की उम्मीद:हाईकोर्ट जस्टिस अनिल उपमन ने कहा- मापदंड पूरे होते ही खुलेगा एडीजे कोर्ट, कोर्ट का किया निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में एडीजे कोर्ट की मांग पूरी होने की उम्मीद:हाईकोर्ट जस्टिस अनिल उपमन ने कहा- मापदंड पूरे होते ही खुलेगा एडीजे कोर्ट, कोर्ट का किया निरीक्षण

पिलानी में एडीजे कोर्ट की मांग पूरी होने की उम्मीद:हाईकोर्ट जस्टिस अनिल उपमन ने कहा- मापदंड पूरे होते ही खुलेगा एडीजे कोर्ट, कोर्ट का किया निरीक्षण

पिलानी : राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल उपमन ने मंगलवार को पिलानी का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय एसीजेएम कोर्ट का निरीक्षण किया और अभिभाषक संघ के कार्यक्रम में शिरकत की। झुंझुनूं जिले के इंस्पेक्टिंग जज की हैसियत से आए जस्टिस उपमन का बार एसोसिएशन अध्यक्ष रणवीर सिंह खुडानिया के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में जस्टिस उपमन ने एडीजे कोर्ट की स्थापना के संबंध में महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट प्रशासन और राज्य सरकार ने एडीजे कोर्ट की स्थापना के लिए कुछ निश्चित मापदंड तय किए हैं। जैसे ही पिलानी कोर्ट में लंबित मामले, अपील और अन्य आंकड़े इन मापदंडों को पूरा करेंगे, एडीजे कोर्ट की स्थापना का रास्ता साफ हो जाएगा।

निरीक्षण के दौरान झुंझुनूं की जिला जज दीपा गुर्जर, चिड़ावा के एडीजे योगेश जोशी, पिलानी की एसीजेएम बबिता सैनी और सीआई रणजीत सिंह सेवदा भी मौजूद रहे। पुलिस ने जस्टिस उपमन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

जस्टिस उपमन ने अधिवक्ताओं के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे खुद दो साल पहले तक एक वकील के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक वकील शून्य से अपना करियर शुरू करता है और संघर्ष करता है। भाग्य की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, लेकिन कड़ी मेहनत और समर्पण से भाग्य को भी बदला जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अधिवक्ता समुदाय और न्यायालय का एक ही लक्ष्य होता है – मुवक्किल को सुलभ और त्वरित न्याय दिलाना।

कार्यक्रम में भंवर सिंह परमार, पवन शर्मा, गोवर्धन सिंह, सुरेन्द्र पूनिया, शीशराम बोला, मोनिका, मंजू, पूजा शर्मा, बबिता, संजू, गौरव पूनिया, नवीन कुमार, राजकुमार, सुधीर, विनोद मोरवाल, विमल चांवरिया, अमित चौधरी, सोनू तामड़ायत, रविन्द्र चौधरी, कमल शर्मा, सत्य प्रकाश, नीतिराज, विजय सिंह, राजेन्द्र चौधरी, गजानन्द, विजेन्द्र कस्वां, पराग परमार, जयन्त, मोनू शर्मा, सन्दीप, अभिषेक, अरविन्द सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Related Articles