नाबालिग से छेड़छाड़, स्कूल स्टाफ को हटाने की मांग
दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने धरना दिया, बोले- शिक्षकों पर हो कड़ी कार्रवाई

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी के बामलास के सरकारी स्कूल में दो नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने वाले दोनों अध्यापकों नत्थू राम और ताराचंद सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं विभाग ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। उनका सहयोग करने वाली एक शिक्षिका गुलाब देवी को भी एपीओ किया गया है। उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे दिन शनिवार को भी स्कूल के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया और धरना दिया। मामले में जिला कलक्टर ने एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।
कमरे में बुलाकर करते थे अश्लील हरकत
मामले में गुढ़ागौड़जी थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार अध्यापक ताराचंद सैनी ने परीक्षा में अच्छे नंबर देने की बात बोलकर एक छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। इसमें उसका सहयोग स्कूल की एक अध्यापिका कर रही थी। वह किसी को बताने पर स्कूल से नाम काटने और उसके पिता के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दे रही थी। शुक्रवार को भी छात्रा के साथ स्कूल के कमरे में छेड़छाड़ की गई। दूसरी छात्रा ने बताया कि स्कूल के अध्यापक नत्थूसिंह उसे व्हाट्सएप पर लगातार अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। बुधवार को भी उसे अध्यापिका के जरिए कमरे में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। थानाधिकारी राम मनोहर ने बताया है कि पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी अध्यापकों को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में आगे की कार्यवाही के लिए गठित गांव के 11 लोगों की कमेटी और अधिकारियों के बीच बातचीत के कई दौर हुए। एडीईओ उम्मेद सिंह ने बताया कि आरोपी दोनों शिक्षकों को निलंबित कर मुख्यालय नवलगढ़ सीबीईओ ऑफिस किया गया है। आरोपी अध्यापिका गुलाबो को एपीओ कर मुख्यालय उदयपुरवाटी सीबीईओ किया गया है। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।
छात्रा के पिता ने दी परिवार सहित आत्मदाह की धमकी, दोनों शिक्षकों पर केस दर्ज, गिरफ्तार
बामलास के सरकारी सीनियर स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में स्कूल के पूरे स्टाफ को बदलने की मांग को लेकर पीड़िता के पिता ने परिवार सहित आत्मदाह की धमकी दी है। उसने एसडीएम हवाई सिंह यादव से कहा कि अगर स्कूल का पूरा स्टाफ सोमवार तक नहीं बदला गया तो वह खुद, उसकी बेटी व पत्नी आत्मदाह कर लेंगे।
शिक्षिका पर बदनाम करने व शिक्षक पर जान से मारने की धमकी के आरोप
पुलिस के मुताबिक एक छात्रा ने रिपोर्ट दी है कि स्कूल के अध्यापक ताराचंद सैनी ने परीक्षा में अच्छे नंबर देने की कहकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। इसमें स्कूल की अध्यापिका गुलाबो अध्यापक का सहयोग कर रही थी। उसने किसी को बताने पर बदनाम करने की धमकी दी थी। अध्यापिका ने कहा था कि किसी को बताने पर उसके पिता के खिलाफ झूठा केस दर्ज करा देगी। रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को स्कूल के कमरे में ले जाकर छात्रा से छेड़छाड़ की। वहीं दूसरी छात्रा ने रिपोर्ट दी है कि स्कूल का अध्यापक नत्थूसिंह व्हाट्सएप पर उसे लगातार अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। बुधवार को अध्यापिका गुलाबो के जरिए कमरे में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत भी की। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। रिपोर्ट दर्ज कर थानाधिकारी राममनोहर ने स्कूल पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने स्कूल के छात्रों तथा अन्य अध्यापकों के बयान भी लिए हैं।
ग्रामीणों का धरना दूसरे रोज भी जारी रहा
छात्राओं से छेड़छाड़ करने के मामले में शनिवार को भी कई ग्रामीण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने स्कूल के मैन गेट पर ताला लगाकर गेट के सामने धरना दिया। ग्रामीण लीलाधर मीणा ने बताया कि स्कूल का पूरा स्टाफ हटाने पर ही धरना समाप्त किया जाएगा। समझाइश के लिए झुंझुनूं एसडीएम हवासिंह यादव, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश, एडीओ उम्मेद सिंह महला, एडीओ रवींद्रसिंह कृष्णिया मौके पर पहुंचे। ग्रामीणो से वार्ता के लिए गांव के 11 लोगों की कमेटी का गठन किया गया। कमेटी के लोगों और प्रशासन के बीच कई दौर की वार्ता हुई मगर धरना जारी रहा।
ये रहे मौजूद
धरने में बामलास सरपंच जयपाल जाखड़, पूर्व जिप सदस्य मूलचंद खरींटा, पूर्व सरपंच रामावतार धींवा, ताराचंद स्वामी, प्रदीप यादव, महेश शर्मा, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र बड़सीवाल, अमर सिंह राव, रत्न सिंह शेखावत, केलाश गुर्जर, विक्रम सिंह, हनुमान सिंह, विशाल सिंह, कमल, राजेंद्र फौजी, दयाराम किर, जगदीश प्रसाद मीणा, सुरेंद्र मीणा, महेंद्र मीणा, रामपाल सिंह शेखावत सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्रवाई नहीं करने पर आरोपियों को जान से मारने की धमकी
धरने पर बैठे ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन की तरफ से दोनों शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे दोनों अध्यापकों को जान से मार देंगे। वहीं एक ग्रामीण ने आत्मदाह करने की धमकी दी।
पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, एक छात्रा हुई बेहोश
गुढ़ागौड़जी पुलिस दोनों छात्राओं को बयान के लिए लेकर जा रही थी, इसी दौरान पूर्व सरपंच रामावतार धींवा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। माहौल देख कर एक छात्रा धरना स्थल पर बेहोश होकर गिर गई। थोड़ी देर बाद गांव के लोगों ने समझाइश कर मामला शांत कराया और छात्राओं को बयान के लिए भेजा
आज भी जारी रहेगा धरना
ग्रामीण लीलाधर मीणा ने बताया कि रविवार को भी स्कूल के सामने ग्रामीणों का धरना जारी रहेगा। मीणा ने बताया को परिजनों और ग्रामीणो की मांग है जब तक स्कूल के पूरे स्टाफ को हटाया नहीं जाता, तब तक धरना जारी रहेगा। धरने में दूसरे दिन भी लोग नारेबाजी करते रहे।
जिला कलक्टर ने दिए जांच के आदेश
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि गुढ़ागौड़जी के बामलास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 शिक्षकों द्वारा बालिकाओं के साथ अनुचित व्यवहार के मामले एडीएम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। 3 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को भी जांच में आवश्यक सहयोग करने के आदेश दिए हैं।