जाटका बालाजी धाम शिमला में विशाल जागरण व भंडारा 7 फरवरी को
6 फरवरी को प्रातः 8 बजे निकाली जाएगी विशाल कलश यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम शिमला स्थित जाटका बालाजी धाम के स्थापना दिवस पर लगातार दो दिन धार्मिक आयोजन होंगे। 6 फरवरी को सुबह 8 बजे विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 551 महिलाएं भाग लेंगी। कलश यात्रा बालाजी धाम से प्रारंभ होकर पूरे ग्राम के आम रास्तों से गुजरेगी तथा वापस बालाजी धाम पहुंचेगी। 7 फरवरी को सुबह 8 बजे हवन होगा उसके बाद प्रातः 10 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा जिसमें शिमला सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोग भाग लेंगे। शीशराम यादव, बनवारीलाल यादव, जयसिंह प्रधान, अशोक यादव, बाबूलाल बास, हनुमान यादव, सुदेश यादव आदि समिति सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर 7 फरवरी को सुबह 10 बजे से सुरेंद्र भाटी नोएडा एंड पार्टी के कलाकार गौरव भाटी ग्रेटर नोएडा, नरेश नागर ग्रेटर नोएडा, महिला कलाकार सिंगर संध्या चौधरी पलवल, डांसर सुषमा चौधरी ग्रेटर नोएडा, डांसर मनीषा यादव नीमराना आदि भजनों की सुंदर प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोरो से चल रही हैं। मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।