[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांवलिया सेठ में 16.32 करोड़ रुपयों की काउंटिंग हुई पूरी:तीसरे राउंड में हुई 3.70 करोड़ रुपयों की गिनती, सोने-चांदी का तौल भी बाकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चित्तौड़गढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सांवलिया सेठ में 16.32 करोड़ रुपयों की काउंटिंग हुई पूरी:तीसरे राउंड में हुई 3.70 करोड़ रुपयों की गिनती, सोने-चांदी का तौल भी बाकी

सांवलिया सेठ में 16.32 करोड़ रुपयों की काउंटिंग हुई पूरी:तीसरे राउंड में हुई 3.70 करोड़ रुपयों की गिनती, सोने-चांदी का तौल भी बाकी

चित्तौड़गढ़ : श्री सांवलिया जी मंदिर में शुक्रवार को तीसरे राउंड की काउंटिंग हुई। इसमें 3 करोड़ 70 लाख रुपयों की गिनती हुई है। अब तक 16 करोड़ 32 लाख 05 हजार गिनती हो चुकी है। चौथे राउंड की गिनती शनिवार को की जाएगी। सोने-चांदी का तौल भी बाकी है।

काउंटिंग के दौरान मंदिर मंडल के सभी पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।
काउंटिंग के दौरान मंदिर मंडल के सभी पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।

मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी में शुक्रवार सुबह राजभोग आरती के बाद दानपात्र से निकली राशि की गिनती शुरू की गई। देर शाम तक काउंटिंग का प्रोसेस चलता रहा। जिसमें लगभग 3 करोड़ 70 लाख रुपयों की काउंटिंग हुई। 28 जनवरी को भंडार खोलने के बाद पहले राउंड में लगभग 8 करोड़ 8 लाख रुपयों की काउंटिंग हुई थी। वहीं, 30 जनवरी को दूसरे राउंड में 4 करोड़ 54 लाख 5 हजार रुपयों की गिनती हुई थी। शुक्रवार को 3 करोड़ 70 लाख रुपयों की गिनती हुई थी। इसके बाद अब तक कुल 16 करोड़ 32 लाख 05 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है।

सोने-चांदी का तौल भी बाकी

अभी अगली काउंटिंग शनिवार को की जाएगी। अनुमान है कि काउंटिंग का यह प्रोसेस अभी भी जारी रहेगा। दानपात्र के अलावा मनीऑर्डर, ऑनलाइन जमा राशि का भी हिसाब बाकी है। इसके अलावा सोने-चांदी का भी तौल भी बाकी है। काउंटिंग के दौरान मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय मंडोवरा, भैरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, श्रीलाल पाटीदार, नायब तहसीलदार शिव शंकर पारिक, संस्थापन अधिकारी लेहरी लाल धनगर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी भैरू गिरी गोस्वामी मौजूद थे।

Related Articles