आग बुझाने गई परिषद की दमकल मिट्टी में फंसी
आग बुझाने गई परिषद की दमकल मिट्टी में फंसी

झुंझुनूं : आग बुझाने के लिए गई नगर परिषद की दमकल खुद ही मिट्टी में फंस गई। दरअसल समसपुर रोड पर एक खेत में शुक्रवार को आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर परिषद के अग्निशमन कार्यालय में सूचना दी। सूचना पर अग्निशमन की छोटी गाड़ी भेजी गई। लेकिन बाद में आग विकराल होने के फोन आने पर झुंझुनूं नगर परिषद अग्निशमन की बड़ी गाड़ी भेजी गई। यह गाड़ी खेतों के संकरे रास्ते में फंस गई। यह गाड़ी मौके पर पहुंची उस समय तक आग बुझाई जा चुकी थी। लेकिन अग्निशमन की गाड़ी मिट्टी में फंस गई। टायरों के नीचे से मिट्टी हटाकर और गाड़ी का पूरा पानी खेतों में डालकर खाली किया गया। काफी मशक्कत यह स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन दमकल को बाहर निकाला गया।