[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद सुबेदार मोहनलाल महला के शहादत दिवस पर लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

शहीद सुबेदार मोहनलाल महला के शहादत दिवस पर लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

युवाओं ने शिविर में किया उत्साह से रक्तदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : ग्राम पंचायत डूमरा में शुक्रवार को शहीद सूबेदार मोहन लाल माहला के शहादत दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शहीद पुत्र डॉ जितेंद्र चौधरी ने बताया कि 26 वे शहादत दिवस पर गांव की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थित शहीद सूबेदार मोहनलाल महला की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि नवलगढ़ उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ने मालार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इसके बाद शहीद वीरांगना रामप्यारी देवी का अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झुंझुनूं एवं नवलगढ़ द्वारा स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर ने करते हुए रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 308 रोगियों की जांच कर दवा व आंखों की जांच कर 255 चश्मे वितरित किए गए। वहीं रक्तदान शिविर में 267 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। नवलगढ़ की श्रीहरि ट्रॉमा ब्लड बैंक ने 157 यूनिट व जयपुर की एसएस ब्लड बैंक ने 110 यूनिट रक्त संग्रहित किया। मोहनलाल महला चार जाट यूनिट में थे। 26 जून 1976 को सेना में भर्ती हुए और कश्मीर में 31 जनवरी 1999 को देश के लिए शहीद हो गए।

चिकित्सा शिविर में बी सी एम ओ नवलगढ़ डॉ प्रह्लाद सिंह, डॉ आर के सुमन, डॉ जितेंद्र भामू, डॉ रोहित सुमन, डॉ विनोद, डॉ सुमन, डॉ सुभीता, डॉ दर्शन, डॉ हिमांशु ने निःशुल्क सेवा प्रदान की। शहीद पुत्र जितेन्द्र चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अशोक पूनिया, संगीता पूनिया, रामगोपाल जांगिड़, मदनलाल महला, राजीव पुनिया, रेखा सैनी, पोकरमल महला, रामसिंह, हरलाल, उष्मान अली, प्रकाश, उपेंद्र बलौदा, राजपाल झाझड़िया, गिरधारीलाल, विजयपाल मलोवा, प्रह्लाद, संजय जांगिड़, रिशाल मीणा, सुरेश, गोमाराम, रामनिवास डूडी, नेमीचंद फौजी, महेंद्र सिंह, रामकुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीइओ उमेद सिंह महला ने किया।

Related Articles