बदमाशों ने घर में सो रहे परिवार पर किया जानलेवा हमला
5 युवकों पर तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप, पति-पत्नी समेत 4 घायल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : खिरोड़ में गुरुवार रात को अपने घर में सो रहे एक परिवार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया। घटना में दो महिलाओं समेत चार लोगों के गंभीर चोटें आई है। चारों को नवलगढ़ के राजकीय जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उनका उपचार किया गया। पीड़ित रमेश मेघवाल ने बताया कि वह परिवार के साथ गुरुवार को अपने घर पर सो रहा था।
गुरुवार रात को एक कैम्पर में सवार होकर आए लोगों ने उस पर अचानक धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया। बदमाशों ने उसके घर में तोड़फोड़ भी की। घटना में रमेश, उसकी पत्नी पार्वती, भाभी चुकी देवी, भतीजे मनोज के चोटें आई। चारों को नवलगढ़ के राजकीय जिला अस्पताल लाया गया। घटना के बाद बदमाश मौके से भाग गए।
वहीं सूचना मिलने पर गोठड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने गोठड़ा थाना अधिकारी से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। थाना अधिकारी हरदयाल सिंह के अनुसार, मामले में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।