इंद्राज सोगण बने भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष
इंद्राज सोगण बने भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रोहित कुमार सोगण की अनुशंसा पर जितेंद्र हटवाल के आदेशानुसार भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकाश आल्हा ने संगठन का विस्तार करते हुए इंद्राज सोगण को भीम आर्मी नवलगढ़ तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। जिला सचिव सुनील माहिच गोठड़ा ने बताया इंद्राज सोगण पिछले कई वर्षों से संगठन के प्रति ईमानदारी से कार्य कर रहे है। इस मौके पर जिला सचिव सुधीर कुमार मेघवाल, गजानंद खरेशवाल, सुनील बरवड़, मुकेश माहिच,अनिल सोगण, अनिल हटवाल सभी ने बधाई दी।