मालसर में सर्वसम्मति से चुनी गई नई सरपंच:वार्ड नंबर 6 की बाला सिंवर को मिली जिम्मेदारी, सभी 9 वार्ड पंचों ने दिया समर्थन
मालसर में सर्वसम्मति से चुनी गई नई सरपंच:वार्ड नंबर 6 की बाला सिंवर को मिली जिम्मेदारी, सभी 9 वार्ड पंचों ने दिया समर्थन

सरदारशहर : सरदारशहर में स्थित मालसर ग्राम पंचायत में सरपंच रामनिवास भादू के निधन के बाद रिक्त हुए पद पर नई सरपंच का चयन सर्वसम्मति से किया गया। हालांकि उप चुनाव में वोटिंग होनी थी, लेकिन सभी 9 वार्ड पंचों ने एकमत होकर वार्ड नंबर 6 की बाला सिंवर को नई सरपंच बनाने का निर्णय लिया।
बीडीओ महेंद्र सोलकी ने बताया कि यह चुनाव कलेक्टर, चूरू के आदेश और राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 45 के तहत कराया गया। नवनियुक्त सरपंच बाला सिंवर को विधिवत शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में उप सरपंच भुराराम मेघवाल सहित सभी वार्ड पंच – किस्तुरी देवी, गीता देवी, मोतीसिंह, महेंद्र, शिशपाल, संतोष देवी और उदाराम पुरोहित मौजूद रहे। इस अवसर पर बीडीओ महेंद्र सौलकी, पंचायत प्रसार अधिकारी योगेंद्रसिंह शेखावत और ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश सारण मौजूद थे।