चेक बाउंस मामले में 10 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने मोहल्ला व्यापारियान से पकड़ा, कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजा
चेक बाउंस मामले में 10 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने मोहल्ला व्यापारियान से पकड़ा, कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजा

चूरू : चूरू कोतवाली पुलिस ने 10 वर्षों से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। मोहल्ला व्यापारियान निवासी मोहम्मद जमील शेख के खिलाफ वर्ष 2014 से कोर्ट में तीन स्थायी गिरफ्तारी वारंट लंबित चल रहे थे। कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि पुलिस की ओर से फरार अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बीट कॉन्स्टेबल हरिशंकर की विशेष भूमिका से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि आरोपी पिछले एक दशक से कानून की पकड़ से दूर था।