भारतीय जनता पार्टी ने नवलगढ़ में 4 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की
भारतीय जनता पार्टी ने नवलगढ़ में 4 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : भारतीय जनता पार्टी ने नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चार नए मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की है। जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश मेघवाल के अनुसार, नवलगढ़ शहर मंडल का नेतृत्व गौतम खंडेलवाल, मुकुंदगढ़ शहर मंडल की कमान कपिल शर्मा, नवलगढ़ ग्रामीण मंडल की जिम्मेदारी बाबूलाल सैनी और कारी ग्रामीण मंडल का अध्यक्ष धर्मेंद्र मेघवाल को बनाया गया है। ये नियुक्तियां प्रदेश चुनाव अधिकारी के मार्गदर्शन में की गई हैं। विधायक विक्रमसिंह जाखल और जिला स्तर के नेताओं ने सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को बधाई दी है।