मौनी अमावस्या पर लोहार्गल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़:सूर्य कुंड में स्नान के लिए जुटे हजारों भक्त, सुख-समृद्धि की कामना की
मौनी अमावस्या पर लोहार्गल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़:सूर्य कुंड में स्नान के लिए जुटे हजारों भक्त, सुख-समृद्धि की कामना की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : तीर्थराज लोहार्गल धाम स्थित प्रसिद्ध सूर्य मठ में माघ मास की मौनी अमावस्या पर बुधवार को हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में सूर्य कुंड में पवित्र स्नान कर सूर्य देवता की पूजा-अर्चना की। लोहार्गल सूर्य मठ के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने बताया कि सुबह 5:03 से 5:55 बजे तक का ब्रह्म मुहूर्त स्नान के लिए सबसे शुभ समय था। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर मौन व्रत, स्नान और दान का विशेष महत्व होता है।
इस पवित्र दिन श्रद्धालुओं ने न केवल सूर्य कुंड में स्नान किया, बल्कि पूर्वजों की पूजा भी की। स्वामी अवधेशाचार्य के अनुसार इस दिन मौन व्रत रखने से मानसिक शांति मिलती है और पूर्वजों पूजा से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। की उमड़ी भारी भीड़ के कारण पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बन गया। श्रद्धालुओं का मानना है कि यह दिन उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
स्वामी अवधेशाचार्य ने सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मौनी अमावस्या का दिन जीवन में सद्गुणों को अपनाने और पुण्य कर्म करने का संदेश देता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सूर्य देव से सुख-समृद्धि की कामना की।