नवलगढ़ में पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत की बड़ी कार्रवाई, पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार
नवलगढ़ में पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत की बड़ी कार्रवाई, पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एएसपी देवेंद्रसिंह राजावत के नेतृत्व में की गई, जिसमें वृत्ताधिकारी राजवीरसिंह चंपावत और थानाधिकारी सीआई सुगन सिंह की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल पर संदिग्ध मोबाइल नंबरों की पहचान की और फिर इन पर दबिश दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मीलों का बास, कैरु निवासी अशोक (20), पनलावा, बलारा निवासी संदीप (28), अंबेडकर पार्क, नवलगढ़ निवासी रोहित जाग्रत (24), बड़वासी निवासी रहीस सेवदा (20) और झाझड़ निवासी असलम (21) शामिल हैं।
पूछताछ के दौरान पता चला कि इन आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों से संदिग्ध लेन-देन हो रहा था। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल की ईएमआई को ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, इन अपराधियों के नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है ताकि साइबर अपराधों में संलिप्त अन्य व्यक्तियों का भी पता चल सके।
इस कार्रवाई से नवलगढ़ पुलिस की साइबर अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता का पता चलता है। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में और भी गिरफ्तारियों की संभावना जताई है।