श्री गोपाल गौशाला में गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया
श्री गोपाल गौशाला में गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : श्री गोपाल गौशाला के तत्वाधान में रविवार प्रातः 10:30 बजे गौशाला प्रांगण में ध्वजारोहण वस्त्र व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ समाजसेवी पवन गाड़िया एवं सीए पवन केडिया द्वारा किया गया। इससे पूर्व गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया सहित पदाधिकारीयों द्वारा अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ साफा एवं दुपट्टा औढाकर गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, संजय राणासरिया, संजय नांगलिया, विपिन राणासरिया, दिलीप हंसासरिया, आनंद टीबडा, आशीष तुलस्यान, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, रमेश गाड़िया, मातादिन टीबडा, नरेश परसरामपुरिया एडवोकेट, अशोक केडिया, शिवकुमार जालान, अनिल खंडेलिया, संदीप केड़िया, श्रवण गोयनका, सीए लोकेश अग्रवाल, सुरेंद्र केडिया, शिवचरण हलवाई, सीए लोकेश अग्रवाल एवं सुभाष पंसारी सहित अन्य गौ भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।