मौलासर की संतोष ने रोशन किया नाम:6938 ऊंचाई तक की रॉक क्लाइंबिंग, टीम ने हासिल किया पहला स्थान
मौलासर की संतोष ने रोशन किया नाम:6938 ऊंचाई तक की रॉक क्लाइंबिंग, टीम ने हासिल किया पहला स्थान

चिड़ावा : झुंझुनूं जिले की बेटी संतोष ने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा साहसिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मनाली में 19 से 23 जनवरी तक आयोजित इस कार्यक्रम में भालोठ गांव की रहने वाली संतोष ने राजस्थान की 8 सदस्यीय टीम का सफल नेतृत्व किया।
कार्यक्रम में टीम ने विभिन्न चुनौतीपूर्ण गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, वैली क्रॉसिंग, जिपलाइन क्रॉसिंग, आर्चरी शूटिंग, ऑब्सटेकल क्रॉसिंग और रैपलिंग प्रमुख थीं। टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि रही माइनस 12 डिग्री तापमान में 6938 फीट की ऊंचाई तक रॉक क्लाइंबिंग करना, जिसमें टीम ने अपनी असाधारण क्षमता का प्रदर्शन किया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेडवा मौलासर में कार्यरत गाइड लीडर संतोष के नेतृत्व वाली टीम में पाली से विश्वा कुमारी, नागौर से विद्या, सरिता और सुप्रिया तथा भरतपुर से स्काउट लीडर राहुल, मुकेश और पुष्पेंद्र शामिल थे। इस सफलता के बाद ये सभी स्काउट एंड गाइड लीडर्स अब अन्य प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने की योग्यता रखते हैं। यह उपलब्धि न केवल टीम के लिए बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गौरव की बात है।