एमजी ग्लोबल स्कूल गुढ़ागौड़जी राजस्थान का पहला एआई-इनेबल्ड स्कूल लॉन्च
एमजी ग्लोबल स्कूल गुढ़ागौड़जी राजस्थान का पहला एआई-इनेबल्ड स्कूल लॉन्च

गुढ़ागौड़जी : एमजी ग्लोबल स्कूल गुढ़ागौड़जी राजस्थान का पहला एआई-इनेबल्ड स्कूल का शुभारंभ हुआ। स्कूल के चेयरमैन हरिसिंह गोदारा ने बताया कि एमजी ग्लोबल स्कूल राजस्थान का पहला एआई सक्रिय स्कूल है, जो शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए प्रतिबद्ध है। डायरेक्टर डॉ. प्रतिभा चौधरी, कमलेश चंद्र ने भविष्य की योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल आधुनिक तकनीक और वैश्विक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।
इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए बताया कि एमजी ग्लोबल स्कूल आधुनिक तकनीक और वैश्विक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। स्कूल में एआई, रोबोटिक्स, कोडिंग और ग्लोबल यूनिवर्सिटीज के साथ कोर्सेस के विशेष प्रावधान होंगे। साथ ही, स्कूल में छात्रों के समग्र विकास के लिए स्पोर्ट्स और गेम्स की अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। छात्रों को न केवल तकनीकी कौशल सिखाने पर ध्यान दिया जाएगा, बल्कि उनकी रचनात्मकता और खेल प्रतिभा को भी प्रोत्साहन मिलेगा। एमजी ग्लोबल स्कूल का उद्देश्य बच्चों को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना और उन्हें 21वीं सदी के लीडर्स के रूप में विकसित करना है। आने वाले समय में यहां शिक्षा के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक विकास को भी प्राथमिकता दी जाएगी। स्कूल शिक्षा में गुणवत्ता, नवीनता और आधुनिकता का प्रतीक बनकर उभरने को तैयार है।