स्कूल के प्रवेश द्वार पर लगे शिलापट्ट को तोड़ा:सरपंच समेत गांव वालों ने किया प्रदर्शन, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
स्कूल के प्रवेश द्वार पर लगे शिलापट्ट को तोड़ा:सरपंच समेत गांव वालों ने किया प्रदर्शन, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

सरदारशहर : सरदारशहर के बिल्यूबास रामपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार पर लगे शिलापट्ट को कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरों से तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच शिशपाल सिहाग ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
सरपंच शिशपाल सिहाग ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए भानीपुरा पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाना अधिकारी रायसिंह सुथार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में मालाराम नायक, भगतुराम चांदेल, मंगतुराम, कालूराम चोपड़ा, दलिप चोपड़ा, रामकुमार, रविंद्र सिंह, महेंद्र स्वामी, रामस्वरूप पूनिया और सुभाष सहित कई ग्रामीण शामिल हुए।