सरकारी जमीन हड़पने का मामला दर्ज:29 नामजद समेत 30 लोगों को बनाया आरोपी, फर्जी दस्तावेजों से कब्जा करने का आरोप
सरकारी जमीन हड़पने का मामला दर्ज:29 नामजद समेत 30 लोगों को बनाया आरोपी, फर्जी दस्तावेजों से कब्जा करने का आरोप

सरदारशहर : सरदारशहर थाने में नगर परिषद की कीमती जमीन हड़पने का मामला दर्ज हुआ है मामले में 29 नामजद समेत 30 लोगों को आरोपी बनाया है। सरदारशहर थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपियों ने अधिकारियों से मिलीभगत कर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया है। कोर्ट इस्तगासे के जरिए ये मामला दर्ज हुआ है।
रिपोर्ट में बताया- खसरा संख्या 54 (वर्तमान खसरा संख्या 562/69) की जमीन नगर परिषद की संपत्ति है। जहां पहले सार्वजनिक शौचालय स्थित था। 21 सितंबर 2022 को बंजी खां, फुंसे खां और उनके साथियों ने तहसीलदार और उप-पंजीयक से मिलकर इस जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए। आरोपियों ने जमीन को प्लॉटों में विभाजित कर पांच अलग-अलग फर्जी विक्रय पत्र बनाए और अपने रिश्तेदारों व जाति भाइयों के नाम पर दर्ज करवा दिए।
यह विवाद 1945 के एक पुराने विक्रय पत्र से जुड़ा है, जिसमें लिखा है कि यह भूमि नगरपालिका की है। न्यायालय ने भी इस जमीन को नगर परिषद की संपत्ति माना था और आरोपियों ने राजीनामे में इसे स्वीकार भी किया था। इसके बावजूद आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।