बिसाऊ बस स्टैंड युवक पर हमला:चार जनों ने किया हमला, CCTV आया सामने
बिसाऊ बस स्टैंड पर रंजिश के चलते युवक पर चार जनों ने किया हमला, घायल

बिसाऊ : शहर के मुय बस स्टैंड पर एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते चार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के दौरान युवक विक्की नायक को गंभीर चोटें आई हैं। दुकानदारों ने पास के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जटिया अस्पताल रैफर कर दिया। पीड़ित वार्ड 14 निवासी विक्की पुत्र शिवलाल भाई की शादी के लिए सामान खरीदने बस स्टैंड पर आया हुआ। इसी दौरान वह जूते पॉलिस करा रहा था कि चार युवकों ने लोहे की रॉड़ से हमला कर दिया।

इस दौरान पीड़ित भागकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने पीछा कर वार करते रहे। इससे युवक के गंभीर चोट आई हैं। आरोपी बाइक पर सवार होकर बाजार की तरफ भाग गए। बस स्टैंड पर हुई घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाने के एएसआइ इंद्राज सिंह ने बताया कि घायल विक्की का जटिया अस्पताल में इलाज कराया गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी आरोपियों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है।