भगवा रंग में रंगा निराधनू
भगवा रंग में रंगा निराधनू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले के गाँव निराधनू में बुधवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को लेकर श्रीराम की सजीव झांकी के साथ महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। मनोज सैन के सानिध्य में सबसे पहले मन्दिर पुजारी लीलाधर नाथ द्वारा भगवान श्रीराम की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । व मन्दिर प्रांगण में पुष्प वर्षा की गई ।इस दौरान सैकड़ों युवा सिर पर केसरिया साफा बांधकर व हाथ मे भगवा ध्वज लेकर दुपहिया वाहनों पर सवार होकर डीजे पर नाचते हुए नजर आए। वही पूरे रास्ते में जय श्रीराम ,जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे,ग्रामीणों द्वारा झांकी का बीच रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और जगह-जगह स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरण किया। वही शाम को मन्दिर में हवन किया गया जिसमें विवाहित जोड़ो ने आहुतियां दी ।
माता सीता की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
हिसार रंगमंच पार्टी द्वारा सजीव झांकी का प्रदर्शन किया गया । जिसमें श्रीराम, भरत, सीता व लक्ष्मण की भूमिका निभाई गई । लेकिन माता सीता का अलौकिक श्रृंगार ने ग्रामीणों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया । वही शिव तांडव ने भी लोगो को खूब भाया ।
घरों के मुख्य दरवाजो पर बनाई रंगोली
मानवाधिकार सहयोग संघ जिलामहासचिव संजय सैनी निराधनू ने बताया कि पूरे गाँव को ऐसा पहली बार सजाया गया है । सम्पूर्ण गाँव को भगवा रंग की पताकाएं व गुब्बारों से सजाया गया । हर कोई इस वर्षगाँठ को लेकर खुशिया मना रहा था। गाँव का प्रत्येक घर राम के आगमन को आतुर दिखाई दिया। हर कोई राम के नाम मे लीन दिखा। ग्रामीण राम के आगमन को लेकर घरो को सजाते हुये दिखाई दिए। जिसमें महिलाओं की विशेष भागीदारी रही। महिलाओं द्वारा कलश यात्रा के साथ साथ घर के मुख्य दरवाजो पर गुलाल व फूलो से रंगीन रंगोलिया बनाई गई ।
इनका रहा विशेष सहयोग
सम्पूर्ण झांकी में निराधनू की युवा शक्ति का विशेष सहयोग रहा जिसमे राजेन्द्र धायल , राजेन्द्र सिंह शेखावत , राजू कारगवाल , नत्थाराम थालोड़ द्वारा ट्रैक्टर ट्राली का निःशुल्क सहयोग रहा । साथ ही धर्मा होटल निराधनू द्वारा पेयजल, अनु शर्वा , सम्राट डी जे साउंड, पातुसर डी जे साउंड का डी जे का सहयोग रहा । बजरंग रेप्सवाल द्वारा सजावट , मदन मंडार द्वारा अभिनय पार्टी के खाने की व्यवस्था की गई ।
कार्यकर्ता के रूप में ये रहे मौजूद
झांकी कार्यकर्ता के रूप में रणजीत सिंह,महेंद्र मीणा,सुभाष रेप्सवाल,विनय थालौड़,इंद्र चारण, रोहिताश सामरिया, रोहिताश पटवारी,राजेश नायक,सुनील थालौड़,पवन गुरी,लीलाधर नाथ,विक्रम सिंह,शुभकरण जोगी,अशोक सैनी व राजेश सैनी आदि मौजूद थे ।