[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समाजसेवी डॉ. डीएन तुलस्यान ने सीएम को लिखा पत्र, बजट के लिए दिए सुझाव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

समाजसेवी डॉ. डीएन तुलस्यान ने सीएम को लिखा पत्र, बजट के लिए दिए सुझाव

समाजसेवी डॉ. डीएन तुलस्यान ने सीएम को लिखा पत्र, बजट के लिए दिए सुझाव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : सूबे की सरकार का बजट पेश होना है। जिसके लिए सरकार भी अपने स्तर पर विशिष्टजनों से बजट के लिए सुझाव मांग रही है तो वहीं सामाजिक सरोकारों में आगे रहने वाले लोग भी सरकार से अपने सुझाव साझा कर रहे है। इसी क्रम में श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के ट्रस्टी और समाजसेवी डॉ. डीएन तुलस्यान ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को अपने सुझावों का एक पत्र प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने झुंझुनूं शहर को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद कैंपस में 15 सालों से निर्माणाधीन आडिटोरियम का कार्य पूरा करवाने, पुलिस लाइन के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज का कार्य पूरा करवाने की मांग की है। इसके अलावा व्यापारियों की तरफ से उन्होंने कोरोना काल में लगाए गए कृषक कल्याण शुल्क को हटाने, अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी मंडी शुल्क की दरों में कमी करने, गौशालाओं को दिए जाने वाले पानी-बिजली के बिल रियायती दरों पर देने की मांग की है। डॉ. तुलस्यान ने बताया कि गौशालाओं में पानी के बिलों में चार्ज व्यवसायिक श्रेणी का मानकर लगाया जा रहा है। जो गलत है। इसी तरह डॉ. तुलस्यान ने राज्य में बिजली की दरें अन्य राज्यों की तरह कम करने, नए उद्योग धंधों को लगाने के लिए रियायती दरों पर जमीन आवंटित करने की मांग की है। वहीं उन्होंने झुंझुनूं जिला मुख्यालय से पचेरी तक की सड़क को फोर लेन बनाने की मांग की है।

Related Articles