हिस्ट्रीशीटर के घर फायरिंग करने के आरोपी गिरफ्तार:160 सीसीटीवी खंगाले, 300 किलोमीटर पीछा किया, दिल्ली, जयपुर और अलवर में छिपे थे
हिस्ट्रीशीटर के घर फायरिंग करने के आरोपी गिरफ्तार:160 सीसीटीवी खंगाले, 300 किलोमीटर पीछा किया, दिल्ली, जयपुर और अलवर में छिपे थे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के हांसलसर और बड़ की ढाणी में हिस्ट्रीशीटर के घर फायरिंग करने के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 160 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लगभग 300 किलोमीटर तक का सफर किया।आरोपियों को दिल्ली, अलवर और जयपुर से पकड़ा है। पुलिस ने मुख्य आरोपी लक्की गुर्जर को दिल्ली के रंगपुरी महिपालपुर, हेमंत मान को जयपुर, हिमांशु अलवर और सुनिल खटाणा को दिल्ली से पकड़ा हैं।
सभी बदमाश ब्लैकिया गैंग से जुड़े हुए है। मुख्य आरोपी लक्की गुर्जर झुंझुनूं के मेहाड़ा थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस ने पकड़े गए मुख्य आरोपी हेमंत मान की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर ली है। पुलिस इस मामले में अब तक 6 बदमाशां को गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि बदमाशों ने गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में 10 और 13 जनवरी को गब्बर गैंग के हिस्ट्रीशीटर के घर पर ताबडतोड़ फायरिंग की थी। पुलिस के अनुसार- 10 जनवरी की रात हांसलसर गांव में एक हिस्ट्रीशीटर आदित्य मीणा के घर पर 9 राउंड फायर किए गए थे। इसके तीन दिन बाद 13 जनवरी की रात बड़ की ढाणी में उसके साथी रोहित महला के घर 25 राउंड फायर किए गए थे।