चिड़ावा में डिवाइडर निर्माण और सीवरेज सिस्टम पर सहमति बनी:शताब्दी समारोह आयोजन की योजना बनाई, नगर पालिका में हुई बैठक
चिड़ावा में डिवाइडर निर्माण और सीवरेज सिस्टम पर सहमति बनी:शताब्दी समारोह आयोजन की योजना बनाई, नगर पालिका में हुई बैठक

चिड़ावा : चिड़ावा नगरपालिका में शहर के विकास से जुड़े कामों को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पालिका अध्यक्षा सुमित्रा सैनी ने की। बैठक में शहर के प्रमुख मार्गों पर डिवाइडर निर्माण का मुद्दा महत्वपूर्ण रहा। चुंगी नंबर 3 से नया बस स्टैंड, कबूतरखाना बस स्टैंड से मंड्रेला मोड़ और ओजटू तिराहे से मंड्रेला चौराहा तक डिवाइडर बनाने की योजना पर सहमति बनी।
मंड्रेला चौराहे पर महाराणा प्रताप सर्किल के नामकरण के प्रस्ताव पर वरिष्ठ पार्षद योगेन्द्र कटेवा ने आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि ये सर्किल पहले से ही भीमराव अंबेडकर के नाम पर है, इसलिए किसी अन्य अनामित सर्किल का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम पर करने का सुझाव दिया। उन्होंने एक जनवरी 2018 में स्वीकृत हुए मार्गों के नामकरण बोर्ड लगवाने की मांग भी की है।

नगरपालिका के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समारोह के आयोजन की योजना बनाई गई। शहर की स्वच्छता व्यवस्था में सुधार के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण पर विशेष जोर दिया गया। पार्षद निखिल और योगेन्द्र कटेवा सहित अन्य पार्षदों ने कई मोहल्लों में अनियमित कचरा संग्रहण और ऑटो टीपर की सेवा न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में शहर के ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम के विस्तार और सुधार पर भी विस्तृत चर्चा हुई। कृषि भूमि नियमन और महात्मा ज्योतिबा फुले आवासीय योजना की समस्याओं के समाधान के लिए कानूनी नियमों के अनुसार कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। नगरपालिका के द्वितीय श्रेणी में पदोन्नत होने के बाद स्टाफिंग पैटर्न पर विचार करते हुए कुछ कर्मचारियों का स्थायीकरण भी किया गया।