मंड्रेला थानाधिकारी सुरेश रोलन का किया अभिनंदन
मंड्रेला थानाधिकारी सुरेश रोलन का किया अभिनंदन

मंड्रेला : मंड्रेला पुलिस थाना पहुंच कर मंड्रेला पुलिस थाना (SHO) थानाधिकारी मान सुरेश कुमार रोलन को समस्त युवा टीम के द्वारा पूज्य बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा भेट कर स्वागत किया गया। जिसमे पवन महरानिया, राहुल, लखन, जतिन मंडेलिया आदि युवा मौजूद थे। सभी युवाओं के द्वारा शुभकामनायें प्रेषित की गई।