[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घरों में आ रहा बदबूदार और काला पानी:परमहंस कॉलोनी के लोगों ने जताया आक्रोश, बोले-घर में रखते ही फैल जाती है दुर्गंध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

घरों में आ रहा बदबूदार और काला पानी:परमहंस कॉलोनी के लोगों ने जताया आक्रोश, बोले-घर में रखते ही फैल जाती है दुर्गंध

घरों में आ रहा बदबूदार और काला पानी:परमहंस कॉलोनी के लोगों ने जताया आक्रोश, बोले-घर में रखते ही फैल जाती है दुर्गंध

चिड़ावा : चिड़ावा शहर की परमहंस कॉलोनी में नलों से पिछले कुछ समय से गंदा और बदबूदार काला पानी आ रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी कैलाश खंडेलिया, पवन केडिया और आशीष चौधरी ने बताया-इस दूषित जल से बच्चों को उल्टियां होने की शिकायतें सामने आई हैं। पीने योग्य न होने के साथ-साथ यह पानी इतना खराब है कि घर में रखते ही दुर्गंध फैल जाती है।

निवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार पीएचईडी (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) के अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। रविवार को स्थिति और बिगड़ गई जब नलों से एकदम काला पानी आने लगा। लोगों का कहना है कि यदि इस पानी का सेवन किया गया तो गंभीर बीमारियों का खतरा है।

वर्तमान में लोग पीने के पानी के लिए टैंकर मंगवा रहे हैं, लेकिन दूषित पाइपलाइन के कारण टैंकर का साफ पानी भी एक दिन में खराब हो जाता है। आक्रोशित निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Related Articles