[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में स्वास्थ्य विभाग का विवादित ट्रांसफर आदेश:ट्रांसफर लेटर पर लिखा था ‘झुंझुनूं से बाहर दूर स्थान पर’, विरोध के बाद हुआ आदेश वापस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में स्वास्थ्य विभाग का विवादित ट्रांसफर आदेश:ट्रांसफर लेटर पर लिखा था ‘झुंझुनूं से बाहर दूर स्थान पर’, विरोध के बाद हुआ आदेश वापस

ट्रांसफर लिस्ट में लिखा-झुंझुनू जिले से बाहर दूरस्थ स्थान पर:स्वास्थ्य विभाग की ANM सूची को लेकर विवाद, CMHO बोले- गलती से मिस प्रिंट हुआ

उदयपुरवाटी : राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में एक विचित्र ट्रांसफर आदेश ने हलचल मचा दी। निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, जयपुर के संयुक्त निदेशक राकेश कुमार शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेश में इंद्रपुरा की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) इंद्रावती कुल्हरी का स्थानांतरण विवादास्पद तरीके से किया गया। तबादला सूची में एक एनएनएम का तबादला तो कर दिया, लेकिन उसमें जॉइनिंग वाले स्थान का नाम नहीं दिया गया। उसके स्थान पर लिखा- झुंझुनूं जिले से दूर स्थान पर। जिसके बाद एएनएम भी जॉइन करने वाले स्थान को लेकर असमंजस की स्थिति में है।

15 जनवरी 2025 को जारी 13 पृष्ठों के आदेश क्रमांक 39 में, कुल 203 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के स्थानांतरण में, क्रम संख्या 143 पर इंद्रावती कुल्हरी का नाम था। उदयपुरवाटी क्षेत्र की ग्राम पंचायत इंद्रपुरा स्थित स्वामियों की ढाणी में कार्यरत कुल्हरी के नए पदस्थापन स्थल के कॉलम में केवल “झुंझुनूं जिले से बाहर दूर स्थान” लिखा गया था, जो कि अस्पष्ट और अनियमित था।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से विरोध के बाद तबादले के आदेश को रद्द कर दिया।

आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने और व्यापक विरोध के बाद, संयुक्त निदेशक शर्मा को तत्काल नया आदेश क्रमांक 42 जारी कर इंद्रावती कुल्हरी का नाम ट्रांसफर सूची से हटाना पड़ा। इंद्रावती कुल्हरी का आरोप है कि उनके पति की राजनीतिक सक्रियता के कारण उन्हें निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि वे अपने वर्तमान तैनाती स्थल पर अच्छा काम कर रही हैं और ग्रामीण उनके काम से संतुष्ट हैं। यह घटना प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही और संभावित राजनीतिक हस्तक्षेप को दर्शाती है, जिसमें एक कर्मचारी के करियर से खिलवाड़ किया गया।

इसके बाद लिस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ गए है।

झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया- गलती से मिस प्रिंट हो गया। सूची में सुधार कर दिया गया है।

एनएनएम इंद्रावती ने बताया कि उसका 12 मई 1994 में एनएनएम के पद पर चयन हुआ था। पहली पोस्टिंग सुरपुरा(सूरजगढ) में हुई थी। उसके बाद सूरजगढ कस्बा, बेरला, हेजमपुरा, नंगली दीप सिंह, पकोड़ी की ढ़ाणी, माणकसास कार्यरत रही। फिलहाल वे उदयपुरवाटी उपखण्ड के इंद्रपुरा गांव में कार्यरत है।

इंद्रावती झुंझुनूं शहर के वार्ड नं. 54 की रहने वाली है। घर से दूरी होने के कारण इन्द्रपुरा गांव में ही किराए का मकान लेकर रह रही थी। पति झुंझुनूं में समाज सेवी है। पार्षद का चुनाव भी लड़ा था।

एनएनएम के पति मनोज कुलहरि ने बताया कि झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल, आरसीएचओ कार्यालय, मारिगसर और भूरासर गांव में एनएनएम के पद खाली पडे़ थे। इसलिए यहां पोस्टिंग के लिए झुंझुनूं विधायक को डिजायर के लिए एप्लिकेशन दी थी।

Related Articles