कायमखानी छात्रावास में समाज के कई मुद्दों पर चर्चाएं हुई बैठक संपन्न हुई
कायमखानी छात्रावास में समाज के कई मुद्दों पर चर्चाएं हुई बैठक संपन्न हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर कायमखानी छात्रावास में हॉस्टल के रख- रखाव को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता कायमखानी छात्रावास अध्यक्ष जब्बार खान अल्फखानी ने की बैठक में छात्रावास में अकैडमी खोलने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही यहां पर बच्चों के रहने के लिए सुविधाओं पर चर्चा की गई ओर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी साथ ही नई कार्यकारिणी के 25 सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिया गया ।बैठक में राजस्थान कायमखानी जिला अध्यक्ष मुंशी खान, रमजान खान जौईया, शमशेर भालू खान, इकबाल खान, मजीद खान सरपंच राणासर, अजीज खान सलेमखानी, अख्तर खान रूकनखानी, शाहरुख खान दौलतखानी, एडवोकेट जावेद खान, शहजाद खान, जाकिर खान के के, गफ्फार खान, महमूद खान के के, हबीब खान, मैनुद्दीन खान, इनायत खान, महबूब खान नसवाण आदि मौजूद रहे।