निराधनू में श्री राम झांकी व कलश यात्रा 22 जनवरी को
निराधनू में श्री राम झांकी व कलश यात्रा 22 जनवरी को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : गाँव निराधनू मे स्थित पांच पीपल बालाजी धाम से श्री राम मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को सुबह 9:15 बजे से कलश यात्रा व श्री राम संजीव झांकी निकाली जाएगी । मनोज सैन ने बताया कि भगवान श्री राम, माता सीता, भरत,लक्ष्मण और सबके आराध्य संकट मोचन हनुमानजी का किरदार हिसार की प्रसिद्ध भटनागर रंगमंच पार्टी द्वारा अभिनय झांकी रथ के माध्यम से किया जाएगा । जो गाँव के मुख्य रास्तो से होते हुए मन्दिर प्रागण में सम्पन्न होगी । जिसके लिए कलश व श्री फल मन्दिर में उपलब्ध रहेंगे । साथ ही युवा साथियों द्वारा दो पहिया वाहन के माध्यम से तिरंगा और भगवा ध्वज प्रदर्शित किया जाएगा । झांकी में शामिल बुजुर्गों के लिए संपूर्ण यात्रा के दौरान परिवहन की व्यवस्था रहेगी । व शाम के समय मन्दिर प्रांगण में हवन होगा जिसमें विवाहित जोड़े आहुतियां देगे । माली सैनी समाज संस्था मण्डवा ब्लॉक महामंत्री संजय सैनी निराधनू ने बताया कि इस दौरान पूरे गाँव को भगवा रंग की पताकाए, फूल व रंगबिरंगे गुब्बारों द्वारा सजाया जा रहा है ।