30 साल पुराने जर्जर बिजली के खंभे बने खतरा:100 से अधिक गांवों में टूटे तार और खराब पोल, कई किसानों और पशुओं की मौत
30 साल पुराने जर्जर बिजली के खंभे बने खतरा:100 से अधिक गांवों में टूटे तार और खराब पोल, कई किसानों और पशुओं की मौत

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। क्षेत्र में 30 वर्ष पुराने बिजली के खंभे और तार जर्जर हालत में हैं, जिनके कारण कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस समस्या से करीब 100 से अधिक गांव प्रभावित हैं, जिनमें उदासर बीदावतान, सारसर, देराजसर, रामसीसर, रणसीसर, बिजरासर, भादासर, गोमटिया, हरियासर, मेहरासर और राजासर प्रमुख हैं।
रायपुर गांव के हरीश ढाका ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराया है। विशेष रूप से रायपुरा से जैतसीसर जाने वाली बिजली लाइन की स्थिति अत्यंत खराब है।
जर्जर तारों और खंभों के कारण रोजाना बिजली कटौती की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। चिंता का विषय यह है कि इन खराब बिजली संरचनाओं के कारण कई किसानों की करंट लगने से मौत हो चुकी है। साथ ही पशुधन भी इसकी चपेट में आ रहा है। इतनी गंभीर स्थिति के बावजूद बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे आम जनता में रोष व्याप्त है।
वहीं पर बिजली विभाग के XEN ओपी ने बताया कि जर्जर बिजली के पल और तारों का सर्वे किया जा रहा है जल्द सही करवा दिया जाएगा।