सरदारशहर के काकलासर में करंट लहने से गाय की मौत:ग्रामीणों ने छाजूसर-काकलासर मुख्य मार्ग पर जाम लगाया, बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
सरदारशहर के काकलासर में करंट लहने से गाय की मौत:ग्रामीणों ने छाजूसर-काकलासर मुख्य मार्ग पर जाम लगाया, बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

सरदारशहर : राजस्थान के काकलासर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। दोपहर लगभग 3 बजे 11 हजार केवी के ट्रांसफार्मर से करंट लगने से होशियारनाथ की एक गाय की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छाजूसर-काकलासर मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
सूचना मिलते ही भालेरी पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल भवानी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से वार्तालाप कर स्थिति को नियंत्रित किया और सड़क जाम समाप्त करवाया। पुलिस ने पीड़ित किसान होशियारनाथ की शिकायत पर मामला दर्ज कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। घटनास्थल पर पशुपालन विभाग के डॉक्टर केसरी चंद नाई भी मौजूद रहे।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस दुर्घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार साधारण सभा की बैठकों में और ज्ञापन के माध्यम से बिजली विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मौके पर गांव के पूर्व सरपंच सागर नाथ, मुखराम धानका, डालूराम बैदा, श्रवण नाथ, सुमेर नाथ पुनिया, शंकर नाथ, नोपाराम धानका, तिलोक नाथ, चकनाथ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
इतनी बड़ी गांव में घटना होने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचने के कारण गांव की ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ इतना बड़ा प्रदर्शन किया। तब जाकर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। वहीं पर बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रतीक शर्मा ने बताया कि जो भी नियम अनुसार सहायता राशि बनती है वह दिलाने का प्रयास करेंगे।